प्रतीकात्मक मूर्ति का परिसर भ्रमण, अब रामलला की मूर्ति को पहुंचाया जा रहा मंदिर परिसर
Ayodhya: अयोध्या में भगवान राम के प्राण-प्रतिष्ठा की शास्त्रीय विधि से पूजा 16 जनवरी से शुरू हाे गई है। आज सुबह श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य और निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास और पुजारी सुनील दास ने अयोध्या राम मंदिर के ‘गर्भ गृह’ में पूजा की।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले भगवान राम की मूर्ति को अयोध्या राम मंदिर परिसर में लाया गया।ये वही मूर्ति है, जिसे कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की यही मूर्ति गर्भगृह में स्थापित की जाएगी। बता दें कि मूर्ति को ट्रक से राम मंदिर परिसर में लाया जा रहा है। पूरा ट्रक तिरपाल से ढका हुआ है। इससे पहले बुधवार शाम रामलला की एक प्रतीकात्मक मूर्ति को राम मंदिर परिसर में भ्रमण कराया गया था।
बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों की रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न होगा. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं.