PM ने की छोटे परिवार वालों की तारीफ, जनसंख्या नियंत्रण को बताया देशभक्ति

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर लाल किले के प्राचीर से जनसंख्या नियंत्रण की आवश्यकता पर भी बोला। मोदी ने कहा कि जनसंख्या विस्फोट पर चर्चा करने और जागरूकता की बहुत ज्यादा आवश्यकता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी आने वाली पीढिय़ों के लिए जनसंख्या विस्फोट कई समस्याओं का कारण बनेगा, लेकिन जनता की एक सतर्क श्रेणी ऐसी भी है जो एक बच्चे को दुनिया में लाने से पहले यह सोचते हैं कि वे उस बच्चे के साथ न्याय कर पाएंगे या नहीं, वह जो कुछ भी चाहता/चाहती है उसे वह सबकुछ दे पाएंगे या नहीं।

उनका परिवार छोटा है और वह इसके माध्यम से अपनी देशभक्ति जाहिर करते हैं। हमें उनसे सीखना चाहिए। सामाजिक जागरूकता की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री ने उन लोगों की सराहना की जिनका परिवार छोटा है। उन्होंने कहा कि ऐसे परिवार एक तरह से देश की सेवा ही कर रहे हैं। उन्होंने कहा, छोटे परिवार की नीति का पालन करने वाले राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं, यह भी देशभक्ति का एक रूप है।

Related Articles

Back to top button