पीएम मोदी का कर्नाटक के बेलगावी में रोड शो

PM Modi Karnataka Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के जन्मदिन के मौके पर शिवमोगा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया और बेलगावी में एक रोड शो भी किया. इससे पहले अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार ने सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की. पीएम मोदी के रोड शो के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए.

आलोक कुमार ने बताया कि पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए 6 एसपी, 11 एएसपी, 28 डीएसपी, 60 इंस्पेक्टर, 22 केएसआरपी दस्ते और कुल 3,000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया. पीएम मोदी का रोड शो करीब 11 किलोमीटर का रहा. दरअसल, कर्नाटक में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में पीएम मोदी का रोड शो बीजेपी के लिए महौल बना सकता है. इस दौरान पीएम मोदी ने बेलगावी में कई विकास पहलों की आधारशिला भी रखी. यहीं उन्होंने पीएम-किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त भी जारी की.

येदियुरप्पा को खास अंदाज में दी बधाई

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब शिवमोगा एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने बीएस येदियुरप्पा को खास अंदाज में बधाई दी. पीएम मोदी ने सभा में मौजूद लोगों से मोबाइल की फ्लैश लाइट ऑन करने के लिए कहा. उन्होंने कहा, “आज का दिन एक और कारण से विशेष है. आज कर्नाटक के लोकप्रिय नेता बीएस येदियुरप्पा का जन्मदिन है. मैं उनके लंबे जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं. उन्होंने अपना जीवन गरीबों और किसानों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया. पिछले सप्ताह कर्नाटक विधानसभा में उनका भाषण लोगों के लिए प्रेरणा था.”

शिवमोगा एयरपोर्ट का किया उद्घाटन

एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि आज शिवमोगा को अपना हवाई अड्डा मिल गया है. इस एयरपोर्ट की लंबे समय से मांग चली आ रही थी और अब इसे पूरा कर दिया गया है. हवाई अड्डा भव्य और सुंदर है. यह कर्नाटक की परंपरा और आधुनिक तकनीक के एक अद्वितीय मिश्रण का प्रतिनिधित्व करता है. उन्होंने कहा कि हवाईअड्डा उन्हें अपने सपनों को साकार करने के लिए भी प्रेरित करेगा.

News Source Link: 

Related Articles

Back to top button