BRICS Summit: पीएम मोदी ने फोटो खिंचवाने से पहले उठाया जमीन पर गिरा तिरंगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में 15वें ब्रिक्स सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। बीते दिन पीएम ने ब्रिक्स बिजनेस फोरम लीडर्स डायलॉग को संबोधित किया और भारत की अर्थव्यवस्था की जमकर तारीफ की। जोहान्सबर्ग में जारी सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी का देश के तिरंगे के प्रति प्रेम भी देखने को मिला।

जमीन से उठाया तिरंगा

ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामाफोसा फोटो खिंचवाने के लिए मंच पर जा रहे थे। पीएम मोदी की नजर सामने मंच पर गिरे भारतीय झंडे पर पड़ी। पीएम मोदी ने तुरंत तिरंगे को उठा के अपनी जेब में रख लिया। पीएम मोदी को ऐसा करते देख दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामाफोसा ने भी झंडे को उठाया। अब पीएम मोदी का ये देशप्रेम जमकर वायरल हो रहा है।

दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित हो रहा 15वां ब्रिक्स सम्मेलन 22 से 24 अगस्त तक चलेगा। पीएम यहां ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका के प्रमुखों के साथ अर्थव्यवस्था, क्षेत्रीय चुनौतियों समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे। ब्रिक्स सम्मेलन के बाद पीएम मोदी ग्रीस की यात्रा पर रवाना होंगे।

भारत होगा दुनिया का ग्रोथ इंजन
पीएम मोदी ने बीते दिन अपने संबोधन में भारत को भविष्य की दुनिया का ग्रोथ इंजन बताया था। पीएम ने सम्मेलन में भारत में इज ऑफ डूइंग बिजनेस, यूपीआई, जीएसटी समेत विभिन्न आर्थिक सुधारों का जिक्र किया। उन्होंने कहा था कि भारत जल्द ही 5 ट्रिलियन डॉलर  की अर्थ्व्यवस्था बन जाएगा।

क्यों खास है ब्रिक्स का ये सम्मेलन?
दक्षिण अफ्रीका में इस साल हो रहा 15वां ब्रिक्स सम्मेलन काफी खास है। इस सम्मेलन में ब्रिक्स संगठन में नए देशों की एंट्री पर चर्चा होने वाली है। ब्रिक्स के 5 देश ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका दुनियाभर की 42 फीसदी आबादी और 27 फीसदी ग्लोबल जीडीपी का प्रतिनिधित्व करते हैं। यही कारण है कि ईरान, सऊदी अरब, बेलारूस और वियतनाम समेत 20 से ज्यादा देशों ने इस संगठन का भाग बनने में रूची दिखाई है।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button