इतिहास गवाह है, जब भी कांग्रेस आती है, महंगाई लाती है : PM मोदी

Delhi News:इतिहास गवाह है, जब भी कांग्रेस आती है, महंगाई लाती है : PM मोदी

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपनी बात रखी. उन्होंने इस दौरान महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस को जमकर घेरा. पीएम मोदी ने महंगाई की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु के ज़माने से कर दी. प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में महंगाई को लेकर दो गाने सुपर हिट हुए थे. एक गाना था, महंगाई मार गई और एक महंगाई डायन खाए जात है. और ये दोनों गाने कांग्रेस के शासन काल में आए. सदन में बोलते हुए मोदी ने कहा कि इतिहास गवाह है, जब भी कांग्रेस आती है, महंगाई लाती है. उन्होंने कहा कि ये मैं किसी की आलोचना के लिए नहीं बोल रहा हूं . ये हकीकत है.

पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की कथन को दोहराते हुए मोदी ने कहा, ‘कभी कहा गया था कि हर चीज की कीमत बढ़ जाने से मुसीबत फैली है. आम जनता उनमें फंसी है. ये नेहरू जी ने लाल किले से कहा था.’ पीएम ने आगे कहा, ‘अब इस कथन के दस साल बाद फिर कहा गया कि आप लोग आज कल कुछ दिक्कतों में हैं, परेशानियों में हैं.महंगाई की वजह से हैं. कुछ तो लाचारी है, पूरी तौर से. काबू की बात नहीं हो रही है, लेकिन वो हमारे काबू में आएगी. तब देश का पीएम रहते वो महंगाई को नहीं कर पाए. हर बार महंगाई का गीत गाते रहे. पीएम ने अपने संबोधन में नेहरू के व्यक्तव्य को दोहराया.

महंगाई को लेकर इंदिरा गांधी से तुलना
पीएम ने आगे कहा, ‘इंदिरा जी ने कहा था कि जब देश आगे बढ़ता है, तो कुछ हद तक कीमतें भी बढ़ती हैं, हमको ये भी देखना है  कि जो भी आवश्यक वस्तु है उसकी कीमत न बढ़े.’ मोदी ने कहा कि 1974 में तीस फीसदी महंगाई थी. अपने भाषण में पीएम ने कहा कि इंदिरा जी ने कहा था कि अगर जमीन न हो, तो अपने गमले और कनस्तर में सब्जी उगा लें.

Related Articles

Back to top button

Deprecated: Directive 'allow_url_include' is deprecated in Unknown on line 0