छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, 3 जवान शहीद; 14 घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर-सुकमा बॉर्डर पर बड़ा नक्सली हमला हुआ है. इस नक्सली हमले में CRPF के कोबरा कमांडो और छत्तीसगढ़ STF-DRG के तीन जवान शहीद हो गए हैं. वहीं 14 जवान घायल बताए जा रहे हैं. घायल जवानों को इलाज के लिए राजधनी रायपुर भेजा गया है. नक्सलियों से मुठभेड़ अभी भी जारी है. जानकारी के मुताबिक, यह हमला CRPF के कोबारा कमांडो, छत्तीसगढ़ STF-DRG के जवानों पर गश्ती के दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर किया.

बता दें कि सुकमा पुलिस ने बीजापुर-सुकमा बॉर्डर पर आज ही जवानों का नया कैंप टेकुलगुडम खोला था. इसी कैंप के कोबरा, STF और DRG के जवान कैंप के नजदीक जोनागुडा-अलीगुडा की ओर सर्चिंग के लिए निकले थे तभी नक्सलियों ने हमला कर दिया. घायल जवानों का सिलगेर कैंप में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है. घायल जवानों को हेलीकॉप्टर के जरिए भेजा रायपुर भेजा गया है. बता दें कि साल 2021 में जो यहां हमला हुआ था उसमें 22 जवान शहीद हो गए थे.

सूत्रों के अनुसार बैकअप के लिए CRPF के कोबरा कमांडो और छत्तीसगढ़ DRG के जवान भेजे गए हैं. अभी भी नक्सलियों से मुठभेड़ चल रही है. वहीं, घायल जवानों का इलाज किया जा रहा है. हमले के जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची फोर्स ने आस-पास के इलाके की घेराबंदी कर ली है और सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है. माओवादियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की है. बताया जा रहा है कि सेना की फायरिंग के बाद नक्सली जंगल का आड़ लेते हुए वहां से फरार हो गए.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button