ओवैसी ने PM मोदी के अल्पसंख्यकों को दिए बयान पर साधा निशान

हैदराबाद। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अल्‍पसंख्‍यकों पर दिए बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उनका एक ढोंग मात्र है। ओवैसी ने आगे कहा कि यदि पीएम मोदी इस बात से सहमत है कि अल्‍पसंख्‍यक भय में जी रहे हैं तो उन्‍हें यह भी जानना चाहिए कि जिन लोगों ने अखलाक की हत्‍या की, वे उनकी चुनावी जनसभा में उनके सामने पहली पंक्ति में बैठे थे।
उन्‍होंने पीएम मोदी से सवाल किया कि यदि प्रधानमंत्री यह महसूस करते हैं कि मुस्लिम भय में जी रहे हैं तो क्‍या वह उस गैंग को रोंकेगे जो गाय के नाम पर हत्‍याएं करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। मुसलमानों की पिटाई भी कर रहा है और उनके वीडियो बनाकर बदनाम कर रहा है?

औवेसी ने आगे कहा कि यदि मुस्लिम वास्‍तव में भय में जी रहे हैं तो प्रधानमंत्री मोदी हमें बताएं कि 300 सांसदों में उनके अपनी पार्टी में कितने मुस्लिम सांसद हैं जो लोकसभा में चुने गए हैं?
आपको बताते जाए कि सेंट्रल हॉल में एनडीए के नए सांसदों को संबोधित किया था। मोदी ने कहा था कि देश के अल्पसंख्यकों के साथ अभी तक छल हुआ है, जिसे आगे नहीं होने दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button