लंदन में एक और भारतीय की चाकू से गोदकर हत्या, तीन दिन में दूसरी घटना

Britan: ब्रिटेन में पिछले तीन दिन में दो भारतीय नागरिकों की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है. शुक्रवार को हुए ताजा हमले में भारतीय मूल के व्यक्ति अरविंद शशिकुमार (38) को चाकू गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया. जबकि इस घटना से ठीक तीन दिन पहले लंदन में रहकर पढ़ाई कर रही हैदराबाद की 27 साल की एक छात्रा की चाकूमार कर हत्या का मामला सामने आया था.घटना को लेकर मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि 38 साल के भारतीय मूल के अरविंद शशिकुमार पर साउथेम्प्टन वे में चाकू से हमला किया गया था. पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि पीड़िता की शुक्रवार तड़के 1.31 बजे घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अरविंद पर हमले का आरोप 25 साल के सलमान सलीम पर नामक शख्स पर लगा है. सलीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को क्रॉयडन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने 20 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. चाकूबाजी की घटना पर कैम्बरवेल और पेखम से सांसद ने दुख व्यक्त करते हुए दर्दनाक हत्या करार दिया है.

पोस्टमार्टम में सीने पर चाकू से वार

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को शशिकुमार को पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें मौते के पीछे सीने में चाकू लगना बताया गया है. इस घटना से ठीक दो दिन पहले यानी बुधवार को हैदराबाद की रहने वाली 27 साल की तेजस्विनी कोंथम पर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया.

कोंथम की उत्तरी लंदन के नील किसेंट, वेम्बली में उनके घर पर गुंडों ने चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी. हमले में ब्राजील का रहने वाला शख्स भी शामिल था. इस मामले में ब्राजील रहने वाले शख्स के साथ कुल दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पिछले कुछ दिनों में ब्रिटेन में भारतीयों पर इस तरह के हमलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button