पीएम मोदी ने हिरोशिमा में की यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जापान के हिरोशिमा में G-7 समिट के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत भी हुई।रूस द्वारा पिछले साल 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला करने के बाद से दोनों नेताओं के बीच ये पहली व्यक्तिगत बैठक हुई है।ये बैठक तब हुई जब यूक्रेनी नेता व्यक्तिगत रूप से शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान आए हैं। उन्हें पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक को संबोधित करना था।

माना जा रहा है कि दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान युद्ध के कारण बने हालात और शांति स्थापित करने की दिशा में प्रयासों को लेकर चर्चा हुई है. रूस के साथ जंग की शुरुआत के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कई बार प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर युद्ध रुकवाने के लिए हस्तक्षेप करने की अपील की थी.

पीएम मोदी दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों से युद्ध की शुरुआत के बाद से कई मौकों पर शांति की अपील कर चुके हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मौजूदगी में भी शांति का संदेश देते हुए साफ कह चुके हैं कि किसी भी समस्या का समाधान जंग नहीं है. बातचीत से समस्या का हल निकाला जाना चाहिए. हालांकि, संयुक्त राष्ट्र संघ और अन्य वैश्विक मंचों पर भारत ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को लेकर अपना तटस्थ रुख भी कायम रखा है.

Related Articles

Back to top button