AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग के मामले में एक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022)  के बीच ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi)  की गाड़ी पर गोलियां चलाने का मामले में पुलिस ने बयान दिया है. हापुड़ के SP  (SP Hapur) ने कहा कि एक व्यक्ति पकड़ा गया. उससे पूछताछ की जा रही है, उसके पास से हथियार बरामद किया गया है. उसका साथी भागने में सफल रहा, उसकी तलाश जारी है. एसपी दीपक भुकर (SP Deepak Bhakur)  ने कहा कि अधिक तथ्य सामने आने पर हम आपको अपडेट करेंगे. अब तक कोई घायल नहीं हुआ था. हम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं.

इस हमले के बाद दिल्ली में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं चुनाव आयोग (Election Commission) से इस गोलीबारी की घटना की स्वतंत्र जांच के आदेश देने का अनुरोध करता हूं. स्वतंत्र जांच कराने की जिम्मेदारी यूपी सरकार और मोदी सरकार की है. मैं इस मामले पर लोकसभा अध्यक्ष से भी मिलूंगा. बता दें कि हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी यूपी में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के साथ मिल चुनाव लड़ रही है. अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने के लिए खुद ओवैसी रण में उतरे हैं.

Related Articles

Back to top button