मुखर्जी नगर हिंसा मामले में 10 पुलिसकर्मी निलम्बित, विभागीय जांच शुरू

नई दिल्ली। दिल्ली के मुखर्जी नगर हिंसा मामले में दस पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। उनकाे विभिन्न यूनिटों में भेज दिया गया है। इनके खिलाफ संयुक्त विभागीय जांच भी प्रारंभ कर दी गई है। दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट को यह जानकारी दी।
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 27 जून को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की थी। मामला 16 जून को मुखर्जी नगर इलाके में पुलिसकर्मियों ने टैंपों चालक और उसके नाबालिग बेटे से मारपीट का है।
मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल और न्यायमूर्ति सी. हरिशंकर की खंडपीठ के समक्ष दिल्ली पुलिस के अधिवक्ता सत्यकाम ने बताया कि दस पुलिसकर्मियों के निलंबन के बाद इनका स्थानांतरण कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button