सुधारों का रास्ता ही हमें नए लक्ष्यों और नए संकल्पों की ओर ले जाता है-PM मोदी

देशभर में सेना में भर्ती से जुड़ी अग्निपथ योजना के विरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार इसे लेकर बयान दिया है. बेंगलुरु में विकास परियोजनाओं की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने बगैर नाम लिए कहा कि हमारी सरकार ने स्पेस और डिफेंस सेक्टर को युवाओं के लिए खोल दिया है जहां पहले सिर्फ सरकार का एकाधिकार होता था. साथ ही उन्होंने सुधारों की ओर जोर दिया और कहा कि शुरुआत में यह रिफॉर्म अप्रिय लग सकते हैं लेकिन वक्त से साथ उनका लाभ देश आज महसूस कर रहा है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि सुधारों का रास्ता ही हमें नए लक्ष्यों और नए संकल्पों की ओर ले जाता है. पीएम मोदी ने कहा कि हमने स्पेस और डिफेंस जैसे हर एक सेक्टर को युवाओं के लिए खोल दिया है जिनमें दशकों तक सिर्फ सरकार का एकाधिकार था. आज हम ड्रोन से लेकर एयरक्राफ्ट तक हर तरह की टेक्नोलॉजी में भारत के युवाओं को प्रोत्साहित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम युवाओं से अपील करते हैं कि सरकार ने जो वर्ल्ड क्लास सुविधाएं बनाईं हैं उनमें अपने आइडिया और विजन को टेस्ट करें.पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार देश के युवाओं को हर जरूरी प्लेटफॉर्म दे रही हैं और इनमें देश का युवा मेहनत भी कर रहा है. सरकारी कंपनियों भी देश के युवाओं की ओर से बनाई गईं कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगी, तभी हम दुनिया के साथ कंपीट कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि उपक्रम चाहे सरकारी और या फिर प्राइवेट दोनों ही देश की धरोहर हैं.

Related Articles

Back to top button