विरोध के बीच लोकसभा की कार्यवाही जारी, विपक्षी सांसदों कर रहे हैं जामिया में हुई गोलीबारी के विरोध में नारेबाजी

नई दिल्ली। संसद की कार्यवाही कार्यवाही शुरू हो गई है। इस बीच लोकसभा में विपक्षी सांसद नारेबाजी कर रहे हैं। सीएए और एनआरपी समेत कई मुद्दों पर हंगामा कर रहे हैं। सीएए प्रदर्शन के दौरान हुई गोलीबारी को लेकर भी नारेबाजी की जा रही है। सांसद नारेबाजी कर रहे हैं, ‘गोली मारना बंद करो’।
लोकसभा शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने दिल्ली के जामिया इलाके और शाहीन बाग में हुई गोलीबारी के विरोध में नारा लगना शुरू कर दिया है। सांसद नारा लगा रहे हैं गोली मारना बंद करो, जाहिर है रविवार रात अज्ञात लोगों ने जामिया इलाके में गोलीबारी की थी। इससे पहले दो अन्य घटनाएं भी ऐसी हुई हैं जहां सीएए के खिलाफ विरोध कर रहे लोगों को धमकाने और खुलेआम गोलीबारी करने का मामला सामने आया था। विपक्ष इस हालात को लेकर सदन के अंदर चर्चा चाहती है।

Related Articles

Back to top button