कैबिनेट मीटिंग शुरू, थोड़ी देर में किसानों को लिखित प्रस्ताव देगी सरकार

कृषि क़ानूनों को लेकर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक जारी है। थोड़ी ही देर में सरकार किसान को लिखित संशोधन प्रस्ताव सौंपेगी। सूत्रों के मुताबिक, MSP जारी रखना प्रस्ताव में शामिल हो सकता है। बता दें कि बुधवार को 12 बजे सिंधु बॉर्डर पर किसान नेताओं की बैठक होगी। आज सरकार के साथ किसानों की कोई बैठक नहीं होगी। बता दें कि सरकार किसान नेताओं को लिखित में एक प्रस्ताव जारी करेगी जिसके बाद गुरूवार को फिर से किसान और सरकार के बीच प्रस्ताव को लेकर बातचीत होगी।वहीं कृषि क़ानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 14वें दिन भी जारी है। इसी बीच किसान के समर्थन में अब विपक्षी नेता बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविद से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में विपक्षी नेता तीन विवादित कृषि क़ानूनों को रद्द करने की मांग करेंगे और संसद का विशेष सत्र बुलाने की बात उठाएंगे।

Related Articles

Back to top button