बंगाल में टूटा गतिरोध, सुरक्षा देने को राजी ममता, बातचीत के लिए तैयार हड़ताली डॉक्‍टर

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में राज्‍य सरकार के खिलाफ पिछले 6 दिनों से जारी डॉक्‍टरों की हड़ताल में एक नया मोड़ आ गया है। ममता द्वारा दिए गए सुरक्षा के आश्‍वासन के बाद पश्चिम बंगाल के हड़ताली डॉक्‍टरों के रुख में नरमी आई है। आंदोलन कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि वे प्रदर्शन खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत को तैयार हैं लेकिन मुलाकात की जगह वे बाद में तय करेंगे। इससे पहले शाम में उन्होंने राज्य सचिवालय में बनर्जी के साथ बैठक के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था और इसकी बजाए उनसे गतिरोध सुलझाने को लेकर खुली चर्चा के लिए एनआरएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल आने को कहा था। शनिवार देर रात जूनियर डॉक्टरों के संयुक्त फोरम ने संवाददाता सम्मेलन बुलाया। ममता बनर्जी ने हड़ताली डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील की, कहा- ‘हम पूरी सुरक्षा देंगे’

ममता ने दी सुरक्षा की गारंटी 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हड़ताली डॉक्टरों से अपील की है कि वे काम पर वापस लौट आएं, हम उन्हें सुरक्षा देंगे। उन्होंने डॉक्टरों पर हुए हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि हड़ताल के चलते जिनके परिवार के लोग मर रहे हैं वो दर्द समझ सकते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे साथ एसएसकेएम अस्पताल में धक्का-मुक्की हुई। ममता ने डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील करते हुए कहा कि अगर मुझसे दिक्कत है तो आप मुख्य सचिव या राज्यपाल से बात कीजिए।

Related Articles

Back to top button