महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक गिरफ्तार, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद से कनेक्शन का आरोप

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मलिक को गिरफ़्तार किया है। बता दें कि उन्हें अंडरवर्ल्ड से रिश्तों के आरोप में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। उनका नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर ने लिया था। ईडी की टीम सुबह 7.45 बजे उन्हें पूछताछ के लिए मुंबई स्थित दफ्तर ले गई थी।

ईडी की टीम ने आज सुबह नवाब मलिक के घर पर छापा मारा। दावा है कि छापेमारी में कई अहम दस्तावेज मिले इसके बाद नवाब मलिक से ईडी की टीम ने पूछताछ शुरू की और दोपहर तीन बजे के करीब नवाब मलिक को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। इस समय ईडी की टीम नवाब मलिक को लेकर जेजे हॉस्पिटल गई है जहां उनका मेडिकल टेस्ट चल रहा है। इस बीच नवाब मलिक की गिरफ्तारी के विरोध में NCP सड़क पर आ गई है। शरद पवार ने NCP की इमरजेंसी बैठक भी बुलाई है। फिलहाल नवाब मलिक मुंबई के जेजे हॉस्पिटल में हैं, मेडिकल टेस्ट के बाद मलिक को कोर्ट में पेश किया जा सकता है।अंडरवर्ल्ड को लेकर जांच एजेंसियां लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। पिछले दिनों दाऊद इब्राहिम के करीबियों के ठिकानों प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की थी। NIA की FIR के आधार पर ED ने ये कार्रवाई की थी। इसी कड़ी में ED ने आज नवाब मलिक से भी पूछताछ की। नवाब मलिक को लेकर ED के अधिकारी दफ्तर पहुंचे जहां उनसे अंडरवर्ल्ड से जुड़ी प्रोपर्टी को लेकर पूछताछ हुई।

Related Articles

Back to top button