पूरे बिहार में ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ निकालेंगे तेजस्वी यादव

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को घोषणा की कि वह युवाओं के लिए नौकरी की मांग को लेकर पूरे राज्य में यात्रा करेंगे। बता दें कि कुछ महीने बाद बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में सभी पार्टियां जनता को अपने पाले में करने के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं। माना ना रहा है कि RJD नेता और सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की नजर संभवत: विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में अपनी पार्टी का वोट बेस बढ़ाने पर है।

हालांकि तेजस्वी यादव ने यह नहीं बताया कि वह अपनी ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ की शुरुआत कब करेंगे लेकिन यह स्पष्ट किया कि उनकी यह यात्रा 5 सप्ताह चलने वाले विधानसभा सत्र के दौरान भी जारी रहेगी। विधानसभा सत्र 24 फरवरी से शुरू होगी। उन्होंने कहा, ‘देश मंदी और बेरोजगारी से जूझ रहा है। मैं बेरोजगारी हटाओ यात्रा के साथ पूरे राज्य में जाऊंगा।’ तेजस्वी पिछले कुछ महीनों ने एनडीए की सरकार पर बेरोजगारी और मंदी से निपटने में सक्षम न होने का आरोप लगाते रहे हैं।

Related Articles

Back to top button