नवरात्रि को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने जारी की गाइडलाइंस, डांडिया और गरबा की परमिशन नहीं

मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए राज्य सरकार ने नवरात्रि के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार, राज्य में में डांडिया और गरबा की परमिशन नहीं होगी। गाइडलाइंस में ये स्पष्ट किया गया है कि देवी की मूर्ति की ऊंचाई 4 फीट से ज्यादा नहीं होगी। सरकार द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि श्रद्धालु त्योहार सादगी ने मनाएं और भजन-पूजा पाठ के लिए भीड़ न हो, इसका खास ख्याल रखें। सरकार ने प्रमुख संस्थाओं को ऑनलाइन दर्शन की सुविधा करने के निर्देश दिए हैं और कहा कि इसबार विर्सजन जुलूस न निकाला जाए।

Related Articles

Back to top button