ISIS के साजिश के खिलाफ NIA ने की 41 जगहों पर छापेमारी

New Delhi:ISIS के साजिश के खिलाफ NIA ने की 41 जगहों पर छापेमारी

New Delhi: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), ISIS आतंकी साजिश मामले में लगातार छापेमारी कर रही है. इसके तहत NIA आज सुबह से अबतक 40 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कर चुकी है, जिसमें कर्नाटक में 1, पुणे में 2, ठाणे ग्रामीण में 31, ठाणे शहर में 9 और भयंदर में 1 जगह का नाम शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार, NIA ने आतंकी साजिश मामले में अबतक 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

गौरतलब है कि, आतंकवाद रोधी एजेंसी के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर, महाराष्ट्र और कर्नाटक के कई स्थानों पर इस छापेमारी को अंजाम दिया. अबतक मिली जानकारी के अनुसार, ये पूरा मामला आपराधिक साजिश से संबंधित है, जिसमें आरोपी और उनके सहयोगी अल-कायदा और आईएसआईएस जैसी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के साथ मिलकर, हिंसक चरमपंथी विचारधारा को फोलो करते हैं. बताया गया कि, इस तरह के आतंकवादी संगठनों से जुड़े लोगों का एक खास मकसद है, हमारे देश भारत में इस्लामी शासन की स्थापना करना. इसके लिए ये देशभर में धार्मिक कक्षाएं चलाते हैं, ऐसे युवाओं की तलाश करते हैं, जिनकी विचारधारा उनसे मेल खाती है, ताकि उन्हें अपने साथ शामिल किया जा सके. साथ ही इस तरह के लोग देशभर में हिंसक जिहाद छेड़ने का हर संभव प्रयास करते हैं.

अभी पिछले महीने ही सुरक्षा एजेंसी ने ISIS का एक बड आतंकी प्लान एक्सपोज किया था, जिसके तहत एक आतंकी को भी गिरफ्तार किया गया था, जिससे पूछताछ में इस आतंकवादी संगठन की बड़ी साजिश से पर्दाफाश हुआ था. गिरफ्त में आए ISIS के आतंकी ने पूछताछ में कबूल किया था कि, इनका अहमदाबाद और गांधी नगर में बड़े धमाके का प्लान था.

New Source Link:

Related Articles

Back to top button