IIT-BHU केस के तीनों आरोपियों को BJP ने किया निष्कासित, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

UP: IIT BHU  में करीब 2 महिने पहले गैंग रेप की घटना उजागर हुई थी। इस मामले को लेकर विपक्षी दलों द्वारा भाजपा सरकार को लगातार घेरा जा रहा था। वहीं अब इस मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों का कनेक्शन भाजपा से बताया जा रहा है।

जिसे लेकर अब पार्टी ने बड़ा एक्शन लिया है। आपको बता दें कि बीजेपी ने तीनों आरोपियों को अपनी पार्टी से निष्कासित कर दिया है। वहीं पार्टी की ओर से यह साफ नहीं किया गया है कि तीनों आरोपी किस विंग और किस पोस्ट पर थे। लेकिन ऐसी जानकारी सामने आ चुकी है, कि पार्टी ने इन तीनों को निष्कासित कर दिया है।

पुलिस ने किया था कोर्ट में पेश

पुलिस ने इस मामले के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए कोर्ट में पेश किया था। जहां तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले को लेकर सपा पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा जमकर निशाना साधा जा रहा था। इस संबंध में अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए बीजपे पर निशाना साधा था।

60 दिन बाद हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने करीब 60 दिनों के बाद इस मामले पर एक्शन लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार सभी आरोपी वाराणसी के रहने वाले हैं। जिस बुलेट बाइक पर सवार होकर आरोपी घटना को अंजाम देने आए थे। पुलिस ने उस बुलेट को भी जब्त कर लिया है। आपको बता दें कि आरोपियों का नाम कुणाल पांडेय, अभिषेक चौहान और सक्षम पटेल बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button