काबुल एयरपोर्ट पर अफगान फोर्स और अज्ञात हमलावरों के बीच गोलीबारी, 1 जवान की मौत

काबुल. अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद पूरे देश में अफरा-तफरी का माहौल है. लोग देश छोड़ने की कोशिश में है. इसका फायदा दूसरे आतंकी संगठन भी उठा रहे हैं. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर सोमवार को अनजान हमलावरों ने फायरिंग की है. इसमें अफगानी सुरक्षा बल के एक जवान की मौत हो गई है. वहीं, 3 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. बता दें कि काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा अभी यूएस आर्मी के पास है.

काबुल एयरपोर्ट पर लगातार भीड़ जुटने से अफरा-तफरी का माहौल पूरे हफ्ते जारी रहा है. इस बीच कई बार फायरिंग की घटनाएं हुई हैं. इस हफ्ते की शुरुआत में भी काबुल एयरपोर्ट पर देश छोड़ने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी और तब भी भगदड़ मच गई थी. इस बीच फायरिंग हुई थी, जिसमें कम से कम 5 लोगों की मौत हुई. रविवार को दोबारा फायरिंग हुई. ब्रिटिश सेना के मुताबिक, इसमें 7 लोगों की जान गई है. हालांकि, अब तक यह साफ नहीं है कि गोलीबारी की इस घटना को किसकी तरफ से अंजाम दिया गया.इस बीच तालिबान ने सीधे सीधे अमेरिका को धमकी दे दी है. तालिबान ने कहा है कि अगर बाइडन सरकार ने अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को नहीं बुलाया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

Related Articles

Back to top button