उत्तर कोरिया ने दागीं बैलिस्टिक मिसाइलें, सियोल और वाशिंगटन में तनाव बढ़ा

सियोल। उत्तर कोरिया (North Korea) ने शनिवार को पूर्वी सागर में कम दूरी की दो बैलिस्टिक मिसाइलें (ballistic missiles)दागीं। दक्षिण कोरिया की सेना ने इस बात की जानकारी दी। ऐसे में सियोल और वाशिंगटन के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास समाप्त होने के बाद भी तनाव बढ़ गया। योनहाप न्यूज एजेंसी ने संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) के बयान का हवाला देते हुए बताया कि दक्षिण हैमयोंग प्रांत के सोंदोक शहर से सुबह 6.45 बजे और सुबह 7.02 बजे पूर्वी सागर में मिसाइलों को दागा गया और दोनों ने 97 किलोमीटर की अधिकतम ऊंचाई पर लगभग 380 किलो मीटर की उड़ान भरी और उनकी अधिकतम गति मैक 6.5 के आसपास थी।

Related Articles

Back to top button