आज और कल नहीं लागू होगा ऑड-ईवन, गुरु नानक जयंती की वजह से दी गई छूट

नई दिल्ली। गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के मौके पर आज (11 नवंबर) और कल (12 नवंबर) को ऑड-ईवन प्रतिबंध लागू नहीं होगा। सीएम केजरीवाल ने सिख समुदाय के लोगों के आग्रह पर दो दिन के लिए नियमों में ढील दी है। हालांकि, इसके बाद 13, 14 और 15 नवम्बर को फिर से ऑड-ईवन नियम लागू होगा।

गौरतलब है कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली में 4 नवंबर से लेकर 15 नवंबर तक ऑड-ईवन योजना को लागू किया है। तिलक नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह के नेतृत्व में एक सिख डेलीगेशन ने राज्य के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से मुलाकात की थी। मुलाकात में अनुरोध किया गया था कि 11 और 12 नवंबर को ऑड-ईवन योजना से छूट दी जाए, जिसके बाद सीएम केजरीवाल ने दो दिन (11 और 12 नवंबर) के लिए ऑड-ईवन योजना से लोगों को राहत दी है।

Related Articles

Back to top button