साेलन: बिल्डिंग ढहने से 6 सैनिकों सहित 7 की मौत, CM ने दिए जांच के आदेश

शिमला। हिमाचल प्रदेश के सोलन (Solan) जिले के कुमारहट्टी (Kumarhatti ) में रविवार दोपहर को भारी बारिश के कारण सडक़ के किनारे तीन मंजिला ढाबा ढह गया। इस हादसे में छह सैनिकों सहित सात लोगों की मौत हो गई है। लगातार भारी बारिश के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue operation)में काफी परेशानी हाे रही है। पंचकूला से नेशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स (NDRF) की टीम को बुलाया गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस मामले की जांच करने के आदेश दे दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, रास्ते से गुजर रहे सेना के जवान यहां खाना खाने के लिए रुके गए थे, इसी दौरान यह हादसा घटित हो गया। बताया जा रहा है कि सेना के जवानों के साथ उनके परिवार के लोग भी थे। सोलन के डेप्युटी कमिश्नर केसी चमन ने बताया है कि सेना के करीब 17 जवानों और 11 नागरिकों को निकाल लिया गया है। 6 जवानों और 1 नागरिक की मौत हो गई है जबकि 7 जवान अभी भी फंसे होने की आशंका है।

Related Articles

Back to top button