सालों से चला आ रहा अरुणाचल प्रदेश और असम सीमा विवाद आखिरकार खत्म

New Delhi: गृहमंत्रालय की पहल पर सालों से चला आ रहा अरुणाचल प्रदेश और असम सीमा विवाद आखिरकार खत्म हुआ है. दोनों राज्यों की सीमा पर 123 गांवों पर विवाद दशकों से चला आ रहा था. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में दोनों राज्यों की ओर से साइन करके समझौता किया गया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खुद इस मीटिंग में शामिल हुए हैं.

बता दें कि इन दोनों राज्यों के बीच 123 गांवों पर विवाद की स्थिति बनी हुई थी. इनमें से 36 गांवों पर पहले ही समझौता किया जा चुका था. लेकिन अभी भी 87 गांव विवादित श्रेणी में फंसे हुए थे. गुरुवार को इन 87 गांवो पर भी फैसला किया गया है.

जानकारी के मुताबिक दोनों राज्यों को बराबर-बराबर जमीन का हिस्सा दिया गया है. बता दें कि यह विवाद पिछले 50 सालों से चला आ रहा है, और मामला कोर्ट में भी लंबित है. लेकिन इस मामले में केंद्रीय गृहमंत्रालय ने पहल की है जिसके बाद कोर्ट के बाहर ही इसे सुलझाया गया है.

गृहमंत्रालय की ओर से आयोजित की गई इस मीटिंग में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और अरुणाचल प्रदेश के सीएम प्रेमा खांडु ने मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग (MoU) साइन किया है.

इस दौरान अमित शाह ने कहा, असम और अरूणाचल प्रदेश के बीच सीमा विवाद को खत्म करने के लिए एमओयू साइन किया गया. यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने बताया कि दोनों राज्यों के बीच यह समझौता विकसित, शांतिपूर्ण और संघर्षमुक्त पूर्वोत्तर बनाएगा.

वहीं असम के सीएम सरमा ने मीटिंग से निकलने के बाद कहा है कि दोनों राज्यों की ओर उठाया गया यह कदम एक नींव का पत्थर साबित होगा और इससे नॉर्थईस्ट रीजन में शांति और विकास आएगा.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button