हमें बृजभूषण का इस्तीफा चाहिए, फेडरेशन को भंग किया जाए’-बजरंग पुनिया

भारत के स्टार पहलवान बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और केंद्रीय खेल मंत्रालय के बीच बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक के बाद बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सरकार से हुई बातचीत के बारे में जानकारी दी. पत्रकारों के साथ बातचीत में बजरंग ने साफ तौर पर कहा कि हम सिर्फ WFI प्रेसिडेंट बृजभूषण शरण का इस्तीफा नहीं चाहते हैं. हम चाहते हैं कि फेडरेशन को भंग किया जाए अगर सिर्फ इस्तीफा होगा तो यह फिर से अपने आदमी बिठा देंगे.

बजरंग ने फेडरेशन भंग करने की मांग की
भारत के पहलवानों और खेल मंत्रालय के अधिकारियों के बीच हुई बैठक खत्म हो गई है. पहलवानों की ओर से चार लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने हिस्सा लिया था. जिसमें बजरंग पुनिया भी शामिल थे. इस बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बजरंग पुनिया ने कहा कि ‘हमारे साथ रेस्लिंग का पूरा हब बैठा हुआ है और अपने भविष्य के लिए सब लड़ रहे हैं. हमारे पास सबूत के साथ पांच से छह लड़कियां है, जिनके आरोप है. अगर हमारी बातों पर सुनवाई नहीं होगी तो हम पुलिस का सहारा भी लेंगे और केस भी दर्ज करेंगे. हम सिर्फ इस्तीफा नहीं चाहते. हम चाहते हैं कि फेडरेशन को भंग किया जाए अगर सिर्फ इस्तीफा होगा तो यह फिर से अपने आदमी बिठा देंगे’.

22 जनवरी को होगी अहम बैठक
भारतीय कुश्ती महासंघ की कार्यकारी समिति की और वार्षिक आम बैठक अब 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में होगी. बैठक में महासंभ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह भी हिस्सा लेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बृजभूषण शरण सिंह इस बैठक में अपने इस्तीफे का एलान कर सकते हैं.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button