महाराष्ट्र के दो जिलों औरंगाबाद और उस्मानाबाद को मिला नया नाम

Maharastra: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर कर दिया है। वहीं, उस्मानाबाद का नाम धाराशिव करने की मंजूरी भी दे दी है। बता दें कि  महाराष्ट्र सरकार ने पहले ही इसका एलान कर दिया था। अब इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार द्वारा भी मंजूरी मिल गई है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है।

देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट में जिले के नाम बदलने की जानकारी साझा करते हुए पीएम मोदी और अमित शाह को इस फैसले के लिए धन्यवाद दिया।

बता दें कि पिछले हफ्ते अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने बॉम्बे हाई कोर्ट को बताया था कि उस्मानाबाद शहर के नाम परिवर्तन पर केंद्र सरकार ने अपनी आपत्ति नहीं दी है, लेकिन अभी तक औरंगाबाद शहर का नाम बदलने पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। हालांकि, केंद्र ने अब कुछ राजनीतिक दलों के साथ-साथ राज्य के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए दोनों नामों में बदलाव को मंजूरी दे दी।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button