गुजरात में नई सरकार का आज दोपहर 2 बजे शपथ ग्रहण
गांधीनगर: गुजरात में नई सरकार का आज दोपहर 2 बजे शपथ ग्रहण होगा. भूपेंद्र पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे. सूत्रों के मुताबिक उनके साथ 17 मंत्री शपथ लेंगे. वहीं, पूर्ववर्ती सरकार के 8 मंत्रियों को इस बार कैबिनेट में जगह नहीं मिलेगी. युवा नेताओं हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर को भी फिलहाल मंत्री बनने के लिए इंतजार करना होगा. आज दोपहर 2 बजे गांधीनगर में नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में भूपेंद्र पटेल अपनी टीम के साथ 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. यह लगातार 7वीं बार है जब गुजरात में भाजपा सरकार बना रही है. यह सिलसिला 1995 में शुरू हुआ था, जो 2022 में भी कायम है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, सर्वानंद सोनोवाल उपस्थित रहेंगे.