विधायकों को शिफ्ट करा रहे सोरेन,CM आवास पहुंची बस,सता रहा विधायकों के टूटने का डर

Jharkhand: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ जारी है. वहीं इस बीच खबर है कि हेमंत सरकार अपने विधायकों को कहीं और शिफ्ट करा रही है. यह इसलिए क्योंकि सीएम आवास पर दो टूरिस्ट बस पहुंची है. बताया जा रहा है कि इन्हीं दो बसों में विधायकों को दूसरी जगह शिफ्ट कराया जा सकता है.

बता दें कि जमीन घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम सीएम सोरेन से पूछताछ कर रही है. जांच एजेंसी सीएम सोरेन से दूसरी बार पूछताछ कर रही है. इससे पहले 20 जनवरी को ईडी ने उनसे पूछताछ की थी. ED से पूछताछ के बीच रांची में JMM समर्थकों का प्रदर्शन जारी है.

हेमंत सोरेन ने ED के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

उधर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने SC/ST ACT  के तहत प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है.हेमंत सोरेन ने ED अधिकारियों पर दिल्ली से लेकर रांची तक प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

राजभवन के बाहर भी सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है. भारी संख्या में जवान तैनात हैं.  रांची में सीएम आवास के बाहर हलचल बढ़ गई है. कई अधिकारी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं. DIG, IG, DC, SSP आयुक्त सीएम आवास के अंदर गए हैं.

Related Articles

Back to top button