किसानों ने अगले दो दिन के लिए दिल्ली कूच रोका, शुक्रवार को आगे की रणनीति का ऐलान

Farmer Protest News:किसानों ने अगले दो दिन के लिए दिल्ली कूच रोका, शुक्रवार को आगे की रणनीति का ऐलान

New Delhi: एमएसपी के लेकर कानून, कर्ज माफी समेत अन्य मांगों को प्रदर्शन कर रहे किसानों ने अगले दो दिन तक दिल्ली कूच पर रोक लगा दी है। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि हम शुक्रवार को आगे की रणनीति बनाएंगे। पंढेर ने कहा कि सरकार हमारी मांगे नहीं मान रही है। इससे पहले किसानों और सुरक्षा बलों के बीच हरियाणा-पंजाब की सीमा पर शंभू बॉर्डर पर झड़प हुई थे। सुरक्षा बलों की तरफ से किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए थे। सरकार और किसान संगठनों के बीच कई दौर की बात हो चुकी है लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकला है। वहीं आंदोलनकारी किसानों को देखते हुए दिल्ली में भी सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है।

 

Related Articles

Back to top button