RSS प्रमुख मोहन भागवत राम मंदिर पर बोले, अब राम का काम होकर रहेगा

उदयपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि राम का काम करना है तो अब राम का काम होकर रहेगा। यह बात आरएसएस प्रमुख भागवत ने उदयपुर में राम मंदिर के ऊपर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कही।
इस दौरान मोहन भागवत ने उदयपुर के बड़गांव इलाके में प्रताप गौरव केंद्र में नवनिर्मित भक्तिधाम प्राणप्रतिष्ठा और जन समर्पण कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर संघ प्रमुख भागवत और रामकथा वाचक संत मोरारी बापू ने महाराणा प्रताप के शौर्य, वीरता, पराक्रम और बलिदान को याद कर उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। दोनों ने प्रताप गौरव केंद्र के निर्माण को भविष्य के लिए शुभ संकेत बताते हुए राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं से सिर्फ राम नाम हीं नहीं जपने, बल्कि राम के लिए काम करने के लिए भी कहा।

आपको बताते जाए कि आरएसएस शुरू से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर लगातार अखिल भारतीय स्तर पर कई आंदोलन भी चलाए हैं। यह लगातार भाजपा सरकार पर दबाव भी बनाती रही है ताकि किसी उचित निर्णय के तहत राम मंदिर का निर्माण किया जा सकें। जबकि मोदी सरकार यह मसला अदालती निर्णय के माध्यम से निपटाना चाहती है। अयोध्या की विवादित जमीन पर मंदिर बने या नहीं, फिलहाल यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।

Related Articles

Back to top button