रोहित ने जड़ा तूफानी शतक, वर्ल्ड कप में रचा नया कीर्तिमान
भारत और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 9वां मैच खेला जा रहा है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जारी इस मैच में टॉस जीतकर अफगानिस्तानी टीम ने पहले बैटिंग की और 8 विकेट गंवाकर 272 रन बनाए.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक और इतिहास रच दिया है. वो वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 7 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर (6) का रिकॉर्ड तोड़ा है. साथ ही रोहित वर्ल्ड कप में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित और डेविड वॉर्नर ने बराबर 19 पारियों में हजार रन बनाए. अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने धांसू शुरुआत की. कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जमाई. साथ ही मैच में तीसरा छक्का लगाने के साथ ही ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है. रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले प्लेयर बन गए हैं. उन्होंने क्रिस गेल के 553 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा है.