अडानी समूह को दिए कर्ज पर RBI ने बैंकों की स्थिति के बारे में जानकारी दी

RBI On Adani Group: अडानी समूह के भारतीय बैंकों की ओर से दिए गए लोन पर बैंकिंग सेक्टर के रेग्युलेटर भारतीय रिजर्व बैंक ने बयान जारी किया है. आरबीआई ने कहा है कि रेग्युलेटर और बैंकों के सुपवाइजर होने के नाते आरबीआई पूरे बैंकिंग सेक्टर और प्रत्येक बैंकों पर लगातार निगरानी बनाए रखता है जिससे फाइनैंसशियल स्टैबिलिटी बनी रहे.

आरबीआई ने बयान जारी कर कहा कि एक बिजनेस समूह को भारतीय बैंकों की ओर से दिए गए कर्ज को लेकर मीडिया में कई प्रकार की बातें कही जा रही है.  आरबीआई ने कहा है कि बैंकिंग सेक्टर के रेग्युलेटर और बैंकों के सुपवाइजर होने के नाते उसकी पूरे बैंकिंग सेक्टर और हर बैंक पर नजर बनी रहती है जिससे देश में वित्तीय स्थिरता बनी रहे. आरबीआई ने कहा कि बड़े कर्ज देने को लेकर आरबीआई के पास ,सेंट्रल रिपॉजिटरी ऑफ इफॉर्मेशन ऑन लार्ज क्रेडिट (CRILC) डाटाबेस सिस्टम है जिसमें बैंकों द्वारा 5 करोड़ रुपये से अधिक दिए कर्ज की मॉनिटरिंग की जाती है. आरबीआई के मुताबिक भारत का बैंकिंग सेक्टर लचीला और स्थिर है.

आरबीआई ने कहा कि उसके मौजूदा आंकलन के मुताबिक भारत का बैंकिंग सेक्टर बेहद लचीला और स्थिर है. आरबीआई के मुताबिक बैंकों का कैपिटल एडिक्वेसी (Capital Adequacy), एसेट क्वालिटी, नगदी, प्रॉविजन कवरेज, मुनाफा बेहतर है. आरबीआई द्वारा जारी लॉर्ज एक्सपोजर फ्रेमवर्क (  Large Exposure Framework) का बैंक अनुपालन कर रहे हैं. आरबीआई सजग है और वो भारतीय बैंकिंग सेक्टर के स्थिरता के लिए सख्त निगरानी रखे हुए है.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button