रतन टाटा ‘ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ से किए गए सम्मानित

भारत के दिग्गज उद्योगपति और टाटा ग्रुप के मानद चेयरमैन र​तन टाटा को ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया है. ऑस्ट्रेलिया के राजदूत ने इसकी ट्विटर पर देते हुए कहा कि रतन टाटा को ‘ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ से सम्मानित किया गया है. ऑस्ट्रेलिया के एंबेसडर (राजदूत) बैरी ओ फैरेल ने अपने ​ट्वीट में कहा कि भारत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया में भी रतन टाटा का योगदान रहा है. ये एक दिग्गज बिजनेसमैन हैं.

फैरेल ने ट्विटर पर कई फोटो के साथ एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि भारत में रतन टाटा बिजनेस, इंडस्ट्री और परोपकार के दिग्गज हैं. इनके योगदान का असर ऑस्ट्रेलिया में भी देखने को मिला है. रतन टाटा ने आगे लिखते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के रिलेंशनशिप के लॉन्ग स्टैंडिंग कमिटमेंट के लिए ‘ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ से सम्मानित करते हुए खुशी हो रही है.

रतन टाटा को ऑस्ट्रेलिया-इंडिया बायलेट्रल रिलेशनशिप, ट्रेड, इन्वेस्टमेंट और परोपकारी के लिए ऑस्ट्रेलिया के जनरल डिवीजन में एक मानद अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है. टाटा पावर ओडिशा डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (TPSODL) के एग्जीक्यूटिव राहुल रंजन ने अपनी लिंक्डइन पोस्ट के दौरान इस सेरेमनी की फोटोज भी शेयर की है.

रतन टाटा का दुनियाभर में योगदान 

राहुल रंजन ने अपने पोस्ट में लिखा कि रतन टाटा का योगदान दुनिया भर में है. उनकी लीडरशिप क्वालिटी और विजन में कई लोगों ने अपने मंजिल को हासिल किया है. रतन टाटा ने अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान भी दिया है. साथ ही रतन टाटा ने परोपकार के लिए भी  कई कार्य किए हैं.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button