PNB घोटाले से बड़ा घोटाला, संदेसरा ब्रदर्स ने 14500 करोड की लगाई चपत

नई दिल्ली। संदेसरा ब्रदर्स की ओर से किया गया घोटाला पीएनबी घोटाले से भी बड़ा घोटाला बताया जा रहा है। यह जानकारी प्रवर्तन निदेशालय ने दी है। स्टर्लिंग बायोटेक लिमिटेड/संदेसरा ग्रुप और इसके प्रमोटर नितिन संदेसरा, चेतन संदेसरा और दीप्ती संदेसरा ने भारतीय बैंकों को 14 हजार 500 करोड़ से ज्यादा की चपत लगाई है। आपको बताते जाए कि नीरव मोदी ने 11 हजार 400 करोड़ रुपए का बैंक फ्रॉड किया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, इस मामले में अक्टूबर 2017 में सीबीआई की एफआईआर के बाद ईडी ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि स्टर्लिंग बॉयोटेक के मालिक संदेसरा बंधुओं चेतन जयंतीलाल संदेसरा और नितिन जयंतीलाल संदेसरा पर फर्जी कंपनियां बनाकर बैंकों से लोन लेने का आरोप लगाया गया है। संदेसरा बंधुओं के खिलाफ सीबीआई ने 5700 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था।

Related Articles

Back to top button