राजस्थान विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट की जारी

Rajasthan news: राजस्थान विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट की जारी

Rajasthan: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 56 प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ को उदयपुर सीट से टिकट दिया गया है। वहीं पूर्व सासंद बद्रीराम जाखड़ को बाली सीट से टिकट दिया है। 7 मौजूदा विधायकों का टिकट काटा गया है। इनमें सचिन पायलट समर्थक खिलाड़ी लाल बैरवा भी शामिल हैं। 32 नए चेहरे मैदान में हैं।

इन्हें मिला टिकट

कांग्रेस की ओर से जारी की गई नई लिस्ट में किशनगढ़ से विकास चौधरी को टिकट मिला है। उन्होंने टिकट न मिलने के कारण हाल ही में भाजपा को छोड़ा था। उन्हें प्रियंका गांधी ने कांग्रेस में शामिल कराया था। इसके अलावा उदयपुर से गौरव वल्लभ और जसोल सिवाना से पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह को टिकट दिया है।

पायलट के विधायक का कटा पत्ता
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जारी की गई कांग्रेस की नई लिस्ट में सचिन पायलट के गुट के एक विधायक का टिकट कट गया है। राज्य की बसेड़ी विधानसभा सीट से कांग्रेस ने खिलाड़ी लाल बैरवा की जगह संजय कुमार जाटव को टिकट दिया है। बता दें कि खिलाड़ी आज पायलट के साथ नामांकन में भी मौजूद थे।

चुनाव व परिणाम की तारीख
राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे। वहीं, चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। कांग्रेस अशोक गहलोत के नेतृत्व में ही चुनाव मैदान में उतर रह है तो वहीं, भाजपा ने अब तक किसी को सीएम पद का चेहरा नहीं बनाया है।

Related Articles

Back to top button