दो साल की सजा के बाद कल सूरत की सेशंस कोर्ट में राहुल करेंगे अपील

New Delhi: कांग्रेस पार्टी के सूत्रों से खबर आ रही है कि अब राहुल गांधी अपनी दो साल की सजा के खिलाफ सूरत की सेशंस कोर्ट में अपील करेंगे. उन्हें निचली अदालत से मानहानि मामले में 2 साल की सजा सुनाई गई है. साथ ही उनपर जुर्माना भी लगाया गया है. इस सजा के बाद देश में राजनीतिक उबाल आ गया है. तो उनकी लोकसभा की सदस्यता भी समाप्त कर दी गई है. हालांकि सूरत कोर्ट ने उन्हें सजा के खिलाफ अपील करने के लिए 1 माह का समय भी दिया था.

सोमवार को करेंगे अपील

कांग्रेस के सूत्रों ने मीडिया से बातचीत में इस बात की जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि वो सोमवार को गुजरात के दौरे पर जाएंगे, जहां वो सीधे पहले सूरत पहुंचेंगे और सेशंस कोर्ट में अपील फाइल करेंगे.

राहुल गांधी ने चार साल पहले एक सभा में ‘मोदी’ सरनेम को लेकर एक बयान दिया था. इस बयान पर उनके खिलाफ बिहार समेत कई जगहों पर केस दर्ज हुए थे. बीजेपी एमएलए की तरफ से किये गए केस में सूरत कोर्ट ने उन्हें सजा सुनाई थी. जिसके बाद उनकी लोकसभा की सदस्यता खत्म हो गई थी. उनकी लोकसभा सदस्यता खत्म होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने इसे लोकतंत्र पर हमला करार देते हुए पूरे देश में प्रदर्शन किया था. बता दें कि राहुल गांधी केरल राज्य के वायनॉड से लोकसभा सांसद थे. हालांकि अभी वायनॉड सीट को खाली घोषित नहीं किया गया है. चुनाव आयोग ने कहा है कि कोर्ट ने उनकी सजा पर अपील के लिए 30 दिनों का वक्त दिया है, उसके बाद ही चुनाव आयोग कोई फैसला करेगा.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button