राहुल एक योगी की तरह हैं, जो ध्यान के साथ अपनी ‘तपस्या’ कर रहे हैं-सलमान खुर्शीद

New Delhi: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने सोमवार को पार्टी सांसद राहुल गांधी को एक अलौकिक इंसान करार दिया और कहा कि वह एक योगी की तरह हैं जो ध्यान के साथ अपनी ‘तपस्या’  कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जबकि हमलोग ठंड में ठिठुर रहे हैं और जैकेट पहन रहे हैं, ऐसे समय में राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के लिए टी-शर्ट में बाहर जा रहे हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सलमान खुर्शीद ने आगे कहा, ‘भगवान राम की ‘खड़ाऊ’ बहुत दूर तक जाती है. कभी-कभी जब राम जी नहीं पहुंच पाते, तो भरत खड़ाऊ लेकर जगह-जगह जाते हैं. ऐसे ही हमने उत्तर प्रदेश में खड़ाऊ चलाया है. अब खड़ाऊ यूपी पहुंच गया है, राम जी (राहुल गांधी) भी आएंगे.’

‘भारत जोड़ो यात्रा’ में करीब 3,000 किलोमीटर की दूरी तय करके राहुल गांधी इन दिनों दिल्ली में हैं. पदयात्रा करते हुए राहुल और कई अन्य ‘भारत यात्री’ शनिवार को दिल्ली में दाखिल हुए थे. कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई यह यात्रा अब तक नौ राज्यों-तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली से गुजर चुकी है. यात्रा लगभग आठ दिनों के विराम के बाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और अंत में जम्मू कश्मीर की ओर बढ़ेगी.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button