पीएम मोदी आज असम के दौरे पर, एम्‍स के साथ 14000 करोड़ की सौगात

Assam: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, शुक्रवार को असम दौरे पर जा रहें हैं. इस दौरान वह उत्तर-पूर्वी राज्य को हजारों करोड़ रुपए की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री 11.30 बजे लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वह कामरूप स्थित ऑल इंडिया मेडिकल साइंसेज जाएंगे, जहां पीएम का दिन का पहला कार्यक्रम शेड्यूल है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम को रोंगाली बीहू के मौके पर 14,300 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री असम को 1,123 करोड़ रुपए के हेल्थ संबंधी प्रोजेक्ट समर्पित करेंगे. इसमें एक ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज का ब्रांच भी शामिल है. उत्तर-पूर्व का यह पहला एम्स होगा.इनके अलावा वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नलबाड़ी, नागांव और कोकराझार में तीन मेडिकल कॉलेज का भी उद्घाटन करेंगे.

तीन मेडिकल कॉलेजों में 24 अंडरग्रेजुएट डिपार्टमेंट के साथ 500 बेड्स वाला एक टर्शियरी मेडिकल केयर की सुविधा होगी. इनके अलावा यहां एमबीबीएस की 100 सीटें होंगी, और इसके साथ ही असम में कुल एमबीबीएस की सीट 1500 हो जाएगी. अपने असम दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी 1.1 करोड़ आयुष्मान कार्ड के डिस्ट्रिब्यूशन की शुरुआत करेंगे, जिससे लाभार्थी पांच लाख रुपए तक का कैशलेस हेल्थ सुविधा हासिल कर सकते हैं.

गुवाहाटी हाई कोर्ट के प्लेटिनम समारोह में हिस्सा लेंगे PM

प्रधानमंत्री असम सरकार और आईआईटी गुवाहाटी की जॉइंट पहल असम एडवांस्ड हेल्थकेयर इनोवेशन इंस्टीट्यूट (AAHII) की नींव भी रखेंगे. इस प्रोजेक्ट पर 546 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इन कार्यक्रमों के पूरा होने के बाद, प्रधानमंत्री श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र के लिए रवाना होंगे, जहां वह गुवाहाटी हाई कोर्ट के प्लेटिनम जयंती समारोह के समापन समारोह में शामिल होंगे.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button