PM मोदी ने एयरफोर्स को सौंपा लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर, जमीन से लेकर आसमान तक किसी भी टारगेट को तबाह करने में सक्षम

आत्मनिर्भर भारत की तरफ एक और कदम बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को भारतीय वायुसेना को लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर सौंपा. दरअसल पीएम मोदी शुक्रवार को झांसी पहुंचे जहां उन्होंने लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट भारतीय वायुसेना को सौंपे. इन एयरक्राफ्ट्स को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने बनाया है. बताया जा रहा है कि ये एयरक्राफ्ट जमीन से लेकर आसमान तक किसी भी टारगेट को तबाह करने में सक्षम है.

ये हेलीकॉप्टर कई मायनों में खास बताया जा रहा है. इसे दुनिया का सबसे हल्‍का अटैक हेलीकॉप्‍टर करार दिया जा रहा है जो 15 से 16 हजार फीट की उंचाई तक उड़ान भर सकता है. एचएएल ने इसे 13 सालों की कड़ी मेहनत के बाद बनाया है. ये हवा से हवा और हवा से जमीन में मार करने वाली मिसाइलों से भी लैस है.

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ”लंबे समय से भारत को दुनिया के सबसे बड़े हथियार खरीदार देशों में गिना जाता रहा है.लेकिन आज देश का मंत्र है- मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड. आज भारत अपनी सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम कर रहा है.”

उन्होंने कहा, ”आज एक ओर हमारी सेनाओं की ताकत बढ़ रही है तो साथ ही भविष्य में देश की रक्षा के लिए सक्षम युवाओं के लिए जमीन भी तैयार हो रही है. ये 100 सैनिक स्कूल जिनकी शुरुआत होगी, ये आने वाले समय में देश का भविष्य ताकतवर हाथों में देने का काम करेंगे.”

पीएम मोदी ने कहा, ”आज शौर्य और पराक्रम की पराकाष्ठा हमारी रानी लक्ष्मीबाई जी का जन्मजयंती है. आज झांसी की ये धरती आजादी के भव्य अमृत महोत्सव की साक्षी बन रही है. आज इस धरती पर एक नया, सशक्त और सामर्थ्यशाली भारत आकार ले रहा है.”

Related Articles

Back to top button