PM मोदी देवघर में बोले, वोट के लिए महामिलावटी किसी को भी ठग सकते हैं

देवघर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि कांग्रेस ने नतीजों की तैयार भी शुरु कर दी है। हार के बाद उसका ठीकरा किसके सिर पर फोड़े इसकी तैयारी कांग्रेस कर रही है।नामदार को बचाने के लिए क्या किया जाए इसके लिए वहां अभ्यास चल रहा है। दूसरे बल्लेबाज, गुजरात चुनाव के दौरान हिट विकेट होने के बाद से ही मैदान से बाहर थे। मुझे गाली देने के बाद से छिपे हुए थे। वो भी अब मैदान में पहुंच गए हैं और जमकर मुझे गालियां दे रहे हैं। यह बात प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को झारखंड में देवघर में जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

नामदार परिवार के दो करीबी दरबारियों ने बैटिंग शुरु कर दी…
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पांचवे चरण के बाद ही नामदार परिवार के दो सबसे करीबी दरबारियों ने अपनी तरफ से बैटिंग शुरु कर दी है। वरना इनकी हिम्मत नहीं है कि कप्तान से पूछे बिना मैच खेलने उतर जाए।एक नामदार के गुरु हैं, उन्होंने सिखों की भावनाओं की मजाक उड़ाते हुए कहा- हुआ तो हुआ।
घोटाले का एक दाग हमारी सरकार पर नहीं
मोदी ने कहा कि घोटाले का एक दाग हमारी सरकार पर नहीं है और जब ये बात मैं बाबा धाम में कह रहा हूं तो मुझे गर्व हैं कि उनके इस भक्त को ईमानदार सरकार का नेतृत्व करने का देश की जनता ने सौभाग्य दिया है। मैं अपने आदिवासी भाई-बहनों को फिर बता दूं कि वोट के लिए ये महामिलावटी किसी को भी ठग सकते हैं। जब तक मोदी है तब तक आपकी जमीन, आपके हक को कोई हाथ नहीं लगा पाएगा।

Related Articles

Back to top button