हमारी भावना भारत जोड़ो यात्रा के साथ है, भाजपा कैसे हटेगी अभी सवाल इसका है-अखिलेश यादव

U.P.: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को लेकर बड़ा बयान दिया है. सोमवार को झांसी पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि ‘हमारी भावना भारत जोड़ो यात्रा के साथ है, लेकिन सवाल ये है कि बीजेपी को कौन हटाएगा? बीजेपी कैसे हटेगी.’

अखिलेश यादव झांसी जेल में बंद कुख्यात अपराधी लेखराज सिंह यादव को पुलिस की कस्टडी से छुड़ाने के आरोपी सपा के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव से मुलाकात करने पहुंचे थे. इस दौरान झांसी जेल गेट के सामने पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर एक के बाद कई बड़े बयान दिए. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के उत्तर प्रदेश में आने की तैयारी पर अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी भावना भारत जोड़ो यात्रा के साथ है. इसके साथ ही सवाल ये भी है कि भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से कौन हटाएगा? भाजपा कैसे हटेगी अभी सवाल इसका है.

इसके साथ ही पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने यूपी के डिप्टी सीएम ​ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य को यूपी का सीएम बनाने का आफर भी दे दिया. अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे पास 100 से 120 विधायक हैं. दोनों डिप्टी सीएम में से जिसे सीएम बनना हो वह बाकी के विधायकों का इंतजाम कर ले हम उसे सीएम बनाने के लिए खुला ऑफर दे रहे हैं.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button