‘सुरक्षा और कानून से खिलवाड़ की इजाजत किसी को नहीं’, स्‍वतंत्रता दिवस पर बोले सीएम योगी

Lucknow: देश आज अपनी आजादी का 77वां महापर्व मना रहा है. इस अवसर पर सीएम योगी (Yogi Adityanath) ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के अंतर्गत ‘अमृत स्तंभ’ के लोकार्पण कार्यक्रम शामिल हुए. सीएम ने यहां मौजूद सभी लोगों को देश के लिए समर्पित होने की शपथ दिलाई. योगी ने फिर से प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने का संकल्प दोहराया. इसके साथ ही उन्होंने अपनी सरकार के कामों को भी गिनाया.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वाधीनता दिवस के शुभअवसर पर आयोजित इस खास कार्यक्रम में सबसे पहले समारोह में शामिल हुए लोगों को शपथ दिलाई कि, ‘हम शपथ लेते हैं साल 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाएंगे. गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे. देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे. भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे, नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे.’ सीएम योगी के साथ सभी मंत्रियों और कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों ने भी ये शपथ ली.

कानून व्यवस्था से खिलवाड़ की इजाजत नहीं

इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर यूपी की कानून व्यवस्था का जिक्र किया और कहा कि प्रदेश की सुरक्षा और क़ानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की इजाज़त किसी को नहीं दी जाएगी. प्रदेश में अब सुरक्षा के भाव ने यहां का परसेप्शन भी बदला है, आज प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कोई सवाल नहीं खड़ा कर सकता है. कानून व्यवस्था की वजह से  विश्व के बड़े से बड़े निवेशक आ रहे हैं. धार्मिक पर्यटन की पहचान पूरे विश्व को आकर्षित कर रहा है. सीएम योगी ने कहा कि आज कानून व्यवस्था की वजह से आज एक नया काशी बना है, जहां लाखों पर्यटक आ रहे हैं.

सीएम योगी ने इसके बाद रोजगार के बारे में बात करते हुए कहा कि आज प्रदेश में हुए 36 लाख करोड़ का निवेश, एक करोड़ नौजवानों को नौकरी का गारण्टी देगा, ये सब उस यूपी में हो रहा है जहां कभी कोई नहीं आना चाहता था. प्रदेश की कानून व्यवस्था की वजह से बड़े-बड़े निवेशक आ रहे हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर के तौर पर यूपी की नई पहचान बनी है. सीएम योगी ने कहा कि जहां साल 2017 तक प्रदेश में सिर्फ दो एयरपोर्ट ही क्रियाशील थे आज यहां 9 एयरपोर्ट बन गए हैं.

Related Articles

Back to top button