देश में कोरोना मामले 5 लाख के पार, 24 घंटे में रिकॉर्ड 18552 नए केस सामने आए

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है लेकिन साथ में कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है और यही वजह है कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या उतनी ज्यादा नहीं है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे यानि शुक्रवार सुबह 8 बजे से शनिवार सुबह 8 बजे तक देश में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 18552 नए मामले आए हैं और अब देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 508953 हो गया है।

हालांकि देश में अबतक आ चुके 508953 कोरोना वायरस मामलों में लगभग 39 प्रतिशत मामले ही एक्टिव हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शनिवार सुबह बजे तक देशभर में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 197837 दर्ज की गई है।

Related Articles

Back to top button