शरद पवार के फैसले का भतीजे अजित पवार ने किया स्वागत

Maharastra: महाराष्‍ट्र की सियासत के भीष्‍म पितामह शरद पवार ने 2 मई को अपनी आत्‍मकथा के विमोचन पर एनसीपी के अध्‍यक्ष पद से अपना इस्‍तीफा दिया था। पर कहते हैं ना कि राजनीति में कभी भी कुछ भी हो सकता है। इसी नाटकीय घटनाक्रम में पवार साहब ने एनसीपी कार्यकर्ताओं के मान-मनौव्‍वल पर अपना इस्‍तीफा वापस ले लिया। इस घटनाक्रम को राजनीति के जानकारों  ने शरद पवार की सत्‍ता में रहने की कला बताया। जिस तरह से अनके भतीजे अजीत पवार ने पावर के लिए दबी जुबान में उनके खिलाफ मोर्चा खोला हुआ था उस पर भी उन्‍होंने विराम लगा दिया।

अजीत पवार (Ajit Pawar) ने ऑफिसियल प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए अपने चाचा के इस फैसले पर खुशी जताई और इसका स्वागत किया. उन्होंने कहा ” पार्टी अध्यक्ष बने रहने का शरद पवार का फैसला  कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा रहा है. यही महा विकास अघाड़ी की ताकत है. पार्टी उनके नेतृत्व में देश और प्रदेश में सफलता हासिल करेगी. “

Related Articles

Back to top button