भाेपाल और विदिशा बारिश से बेहाल, कॉलेज और स्कूल रहेंगे बंद

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh ) के नदी-नाले दो दिनों की बारिश के बाद उफान पर हैं। भोपाल (Bhopal) और विदिशा में बारिश के कारण कई घरों में पानी घुस गया। मंडला जिले में रिकॉर्ड 134 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई। सीहोर में पार्वती नदी उफान पर है। दोनों स्थानों में कॉलेज और स्कूल बंद रहेंगे।

बारिश की वजह से जबलपुर में नर्मदा नदी पर बना बरगी बांध पानी से झलकने को तैयार है। इस कारण बांध के 21 गेट खोल दिए गए। पूरे मध्य प्रदेश में अगले 3-4 दिनों तक बारिश की चेतावनी है। भोपाल समेत कई जिलों में में आज स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में हुई जोरदार बारिश के कारण जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। बारिश के कारण निचली बस्तियों में पानी भर गया है, और आवागमन प्रभावित हुआ है।

Related Articles

Back to top button