NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को बसपा देगी समर्थन- मायावती

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने  राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान किया है. बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, ‘हमने एनडीए के राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का फैसला किया है. हमने यह फैसला न तो बीजेपी या एनडीए के समर्थन में और न ही विपक्ष के खिलाफ बल्कि अपनी पार्टी और आंदोलन को ध्यान में रखते हुए लिया है. बीएसपी कमजोर, गरीब और उपेक्षित वर्ग के लोगों के लिए फैसले लेती रही है.’

‘एनडीए या यूपीए की पिछलग्गू नहीं बसपा’
मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, बीएसपी एनडीए या यूपीए की पिछलग्गू पार्टी नहीं है. बीएसपी स्वतंत्र और निडर रहकर काम करनेवाली पार्टी है. अगर कोई पार्टी देश के उपेक्षित वर्ग के हित में काम करती है तो बीएसपी उसके साथ खड़ी होती है, चाहे वो हमारे लिए कितना ही नुकसानबदेह क्यों न हों.’

उन्होंने कहा कि बसपा का उद्देश्य बाबा साहब के सिद्धांतों पर काम करना है. बसपा को बदनाम करने का भी ये लोग कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. हमारे एमएलए को तोड़ने का काम करते हैं. कांग्रेस तो इसमें विशेष काम करती है. यूपी में बीएसपी के नेतृत्व में चार बार की सरकार ने दलितों शोषितों और वंचितों के हित में काम किया है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति चुनाव में हमें ये देखने को मिला कि विपक्षी दलों ने अपनी मनमानी की. बीएसपी को विपक्ष ने अलग-थलग रखा है. पहले बंगाल की सीएम द्वारा एकतरफा चुनिंदा लोगों को बुलाना. फिर शरद पवार द्वारा बुलाई गई बैठक में बीएसपी को नजरअंदाज करना. इनकी एकता दिखावा ही लगती है.’

Related Articles

Back to top button