दिल्ली के सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाकर 50 बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती

New Delhi:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक स्कूल में मिड डे मील का खाना खाने से बड़ी संख्या में बच्चे बीमार हो गए. यह स्कूल द्वारका सेक्टर-7 के सागरपुर थाना इलाके में स्थित है. स्कूल का नाम सर्वोदय बाल विद्यालय है. सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को मिड डे मील में दिया गया पानी पीने के बाद बच्चों की तबीयत अचानक खराब हो गई. करीब 50 बच्चों की तबीयत खराब बताई जा रही है. बीमार बच्चों को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही कुछ बीमार बच्चों को डाबड़ी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों ही अस्पतालों में बच्चों का इलाज चल रहा है.

पुलिस के सूत्रों के अनुसार स्कूल में बीमार बच्चों की संख्या 50 के करीब है. परिवावाले स्कूल के बाहर मौजूद हैं. बीमार बच्चों के परिवारवालों ने स्कूल के बाहर हंगामा किया है. कुछ परिजन बच्चों के साथ अस्पताल भी पहुंचे हुए हैं. स्कूल परिसर में लोकल थाने की पुलिस बड़ी संख्या में मौजूद है.

मिड डे मील प्रोवाइडर को नोटिस जारी

वहीं, दिल्ली सरकार ने मिड डे मील प्रोवाइडर को शो कॉज नोटिस जारी किया है. दिल्ली सरकार ने 24 घंटे में मिड डे मील प्रोवाइडर से जवाब मांगा है. सरकार ने कहा कि जिसकी भी गलती होगी. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही सरकार ने बताया कि सभी बच्चों की तबीयत स्थिर है. विधायक, पार्षद और शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी अस्पताल में मौजूद हैं.

अस्पताल में मौजूद परिजनों ने बताया कि स्कूल में बच्चों को जो पानी पीने को दिया गया. उसको पीने के बाद बच्चों के पेट में दर्द होने लगा. कुछ बच्चों को स्कूल में उल्टियां होने लगी. इसके बाद एक-एक कर बच्चे बीमार होने लगे. तब जाकर स्कूल प्रशासन ने एंबुलेंस मंगाकर बीमार बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया. बड़ी संख्या में बच्चों के बीमार होने के बाद दिल्ली सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button