पोप फ्रांसिस से मिलने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दे सकते हैं भारत आने का न्योता

वेटिकन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त वेटिकन सिटी में ईसाई धर्म के सर्वोच्च गुरु पोप फ्रांसिस से मिलने के पहुंचे हैं। नरेंद्र मोदी पोप फ्रांसिस को भारत आने का न्योता दे सकते हैं। आपको बता दें कि शुक्रवार को इस मुलाकात को लेकर विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि प्रधानमंत्री अलग से मुलाकात करेंगे। वह परम आदरणीय पोप से पहले व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करेंगे और उसके कुछ देर बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी। श्रृंगला ने बताया कि वेटिकन ने वार्ता के लिए कोई एजेंडा तय नहीं किया है।

हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा, “मेरा मानना है कि पंरपरा है कि जब परम आदरणीय (पोप) से चर्चा होती है तो कोई एजेंडा नहीं होता और हम इसका सम्मान करते हैं। मैं आश्वस्त हूं कि इस दौरान आम तौर पर वैश्विक परिदृश्य और उन मुद्दों को लेकर जो हमारे लिए महत्वपूर्ण है चर्चा में शामिल होंगे।” उन्होंने कहा, “कोविड-19, स्वास्थ्य के मुद्दे, कैसे हम साथ काम कर सकते हैं। ये कुछ विषय हैं जिनपर मेरा मानना है कि आमतौर पर चर्चा होगी।”

Related Articles

Back to top button