धर्मांतरण रैकेट के मास्टरमाइंड बद्दो के खिलाफ NSA लगाने की तैयारी

New Delhi: ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धर्मांतरण कराने के मामले में गिरफ्तार शाहनवाज़ उर्फ बद्दो पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी NSA लगाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. गाजियाबाद पुलिस को बद्दो के खिलाफ कई सबूत मिले हैं, जिसके बाद उसके खिलाफ एनएसए लगाया जा सकता है. गाजियाबाद सिटी के डीसीपी ने ये जानकारी दी है. ये भी बताया गया है कि बद्दो का पाकिस्तान से भी कनेक्शन सामने आया है. ये तमाम जानकारियां उसकी कॉल डीटेल की जांच के बाद सामने आई है.

पाकिस्तान से कनेक्शन 
गाजियाबाद सिटी के डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि शाहनवाज उर्फ बद्दो की कॉल डिटेल में बड़ा खुलासा हुआ है. इसमें बता चला है कि उसकी 30 पाकिस्तानी नंबरों से बातचीत हुई थी. इसके अलावा बद्दो से दो मेल आईडी भी मिली हैं, जिनमें से एक पाकिस्तान की है. पुलिस को बद्दो की पीओके में बैठे एक शख्स से चैट भी मिली है. इसके अलावा लाहौर के ट्रैफिक इंस्पेक्टर का एक आईडी कार्ड भी बरामद हुआ है.

क्या है पूरा मामला
दरअसल गाजियाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था, जहां एक बच्चा जिम का बहाना बनाकर दिन में पांच बार मस्जिद में नमाज पढ़ने जाता था. इसके बाद जब मामला पुलिस के पास गया तो पता चला कि ऑनलाइन गेमिंग के चलते एक शख्स ने उसका ब्रेन वॉश किया था. मामले के तार कई और जगहों से भी जुड़ने लगे और धर्मांतरण रैकेट का खुलासा हुआ. इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड पिछले कई दिनों से यूपी और महाराष्ट्र पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था. आखिरकार गाजियाबाद पुलिस की एक टीम ने आरोपी शाहनवाज मकसूद खान उर्फ ​​बद्दो को महाराष्ट्र के ठाणे जिले से गिरफ्तार किया और उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गाजियाबाद पहुंची.

गाजियाबाद लाए जाने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कोर्ट में पेश होने से पहले बद्दो से पुलिस ने कुछ देर तक पूछताछ भी की.  महाराष्ट्र के रायगढ़ से बद्दो की गिरफ्तारी के बाद ठाणे की एक अदालत ने उसकी 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मंजूर की थी.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button